इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बजट में हुआ बड़ा ऐलान, भत्तों में हुआ संशोधन। - Exams Corner: Latest News and Employment Updates

Thursday, March 13, 2025

इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बजट में हुआ बड़ा ऐलान, भत्तों में हुआ संशोधन।

मध्य प्रदेश के बजट (MP Budget 2025) में सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ ही कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने वाला है, जिसका जिक्र बजट भाषण में वित्त मंत्री जी ने किया है।

कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2025 से 7 वें वेतनमान के अनुसार भत्ते मिलने शुरू हो जाएंगे, जिसमें पिछले 13 सालों से कोई संसोधन नहीं हुआ था. लेकिन अब सरकार के ऐलान के बाद कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी और इसी के हिसाब से भत्ते मिलने शुरू होंगे.

दरअसल, वित्त मंत्री जी ने बजट पेश करते हुए यह बात कही हैं, अब तक कर्मचारियों को 6वें वेतनमान के हिसाब से ही भत्ते मिल रहे थे, जो साल 2010 में तय हुए थे तब से लेकर अब तक 13 सालों से यही भत्ता मिल रहा है. जैसे परिवहन भत्ता अभी तक मात्र 200 रुपए ही मिल रहा था तो पेट्रोल के लिए भी एक हफ्ते के 106 रुपए ही मिलते थे, जबकि दोनों में काफी बदलाव हो चुका है. लेकिन अब कर्मचारियों के लिए यह बड़ी राहत सरकार ने बजट में कर दी है.

इन भत्तों में होगा संशोधन 
विकलांगता भत्ता
घर किराया भत्ता
सचिवालय भत्ता
आदिवासी क्षेत्र भत्ता
यात्रा भत्ता
जोखिम भत्ता
दैनिक भत्ता
पुलिस कर्मियों के लिए आहार भत्ता
वर्दी धुलाई भत्ता
सिलाई भत्ता

ये सभी भत्ते सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों को मिलते हैं. अभी तक इन राज्य कर्मचारियों को ये भत्ते बढ़कर नहीं मिले थे, छठे वेतन आयोग के हिसाब से ही मिल रहे थे, और सरकारी कर्मचारियों के संगठन इसकी मांग कर रहे थे. ऐसे में सरकार ने इनकी मांग पूरी कर दी है. हालांकि नए कर्मचारियों के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को इन भत्तों के संशोधन से बड़ा फायदा होने की संभावना हैं।. बता दें कि वित्त मंत्री जी ने आज बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कई बड़े ऐलान भी किए हैं।


No comments:

Post a Comment